Hindi News48
अपनी बात - अपनी धरती से
सेना ने जो किया उससे कांग्रेसी सबूत गैंग खुश नहीं... संबित पात्रा का राहुल गांधी पर हमला
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए सवालों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि यूएस के एक बड़े मिलिट्री एक्सपर्ट हैं- जॉन स्पेंसर. उनका एक तथ्यों से भरा आर्टिकल छपा है, जिसमें स्पेंसर बताते हैं कि भारत में बनी टेक्नोलॉजी के माध्यम से किस प्रकार भारत और उसकी सेना ने आतंकवाद पर जीत हासिल की है और वहीं पाकिस्तान के चीन निर्मित हथियार धराशायी हुए.
भारत की तकनीकी सफलता की प्रशंसा
इस आर्टिकल को सभी को पढ़ना चाहिए और इस विषय पर गर्व करना चाहिए. जॉन स्पेंसर का ये अकेला आर्टिकल नहीं है. पूरे विश्व में, हर देश में आज भारत को लेकर एक सकारात्मक सोच है. आज देश की आर्मी को हर कोई सलाम कर रहा है, लेकिन ऐसे में मुझे दुख होता है कि कुछ ऐसी राजनीतिक पार्टियां हैं, खासकर कांग्रेस जिन्होंने शुरुआत में तो कहा कि हम देश और सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन एक दिन भी ये सरकार और हिंदुस्तान के साथ खड़े नहीं थे.
निशाने पर राहुल गांधी
संबित पात्रा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में आतंकवादियों का सत्कार होता था और उन्हें तोहफे भी दिए जाते थे. वह दिन भी हमें याद करना चाहिए. वह दिन भी थे जब 26/11 के बाद राहुल गांधी बड़ी-बड़ी पार्टी करते थे. मुझे दुख होता है कि राहुल गांधी, रेवंत रेड्डी और रमेश पूछ रहे हैं- बताओ कितने विमान गिर गए हिंदुस्तान के? ये कोई सवाल है, आपको समझ नहीं है?
भाजपा प्रवक्ता ने आगे बताया कि भारत की सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस ध्वस्त किए. तमाम एयरबेस के ध्वस्त होने की एक-एक तस्वीरें सबूत के तौर पर आपके सामने रखी गईं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी माना कि भारत की ब्रह्मोस्त्र मिसाइलों ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया.
पाकिस्तान के गब्बरों को संदेश
संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा, “ये जो पाकिस्तान के बब्बर हैं, वो हिंदुस्तान के गब्बर हैं. याद रखो हिंदुस्तान के गब्बरों, तुम्हारा वही होगा जो जय-वीरू ने गब्बर का किया था. भारत की वीरता और भारत के जय के कारण गब्बर की पराजय निश्चित है.”